फीस बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे JNU छात्रों पर सोमवार को लाठी चार्ज हुआ. छात्रों को पीटते हुए पुलिसकर्मियों की कुछ तस्वीरें भी सामने आई. जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन (JNUSU) बीते एक महीने से हॉस्टल फीस में 400 फीसदी बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. छात्रों ने 9 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालने की तैयारी की थी. इस बीच मार्च के बीच ही पुलिस और छात्रों की झड़प हुई. पुलिस ने लाठियां भांजी, जेएनयू छात्रसंघ के महासचिव को सड़क पर घसीटते ले जाने का वीडियो भी सामने आया है.